बुधवार, 8 मई 2024

ग़ज़ल 363/ 28A : गर बन न सका फूल तो--

 



ग़ज़ल 364/28 

221---1221--1221---122-

गर बन न सका फूल तो काँटा न बना कर

चलते हुए राही को  न बेबात चुभा कर  ।


क्या कह रही है प्यार की बहती हुई नदी

रोको न रवानी को मेरे बाँध बना कर ।


झुकने को तो झुक जाएगा दुर्गम ये हिमालय

चलना है अगर चल तो नई राह बना कर ।


मत भूल की वापस तुझे आना है ज़मीं पर

उडना है गगन में भले जितना भी उड़ा कर ।


बालू का घरौंदा है समझता है जिसे घर

चाहे जो समझ ले तू इसे घर न कहा कर ।


वैसे तो मेरे दिल में है इक प्यार का दर्या

गाता है मुहब्बत का सदा गीत, सुना कर।


खाली है मेरे हाथ तो किस बात का है ग़म

आ पास मेरे बैठ इधर , तू भी दुआ कर ।


किस रूप में मिल जायेगा इन्सां में फ़रिश्ता

’आनन’ तू यही सोच के दुनिया से मिला कर ।



-आनन्द.पाठक--


दोहा 17: सामान्य

 दोहा 17: सामान्य


अगर प्यार से बोलता, मैं भी जाता मान

इतना भी है क्या तिरे, मन में भरा गुमान ।

मंगलवार, 7 मई 2024

दोहा 16 : चुनावी दोहे

दोहा 16

आँसू चार बटोर कर, भरी सभा ढुलकाय
इसी बहाने ही सही, चंद वोट मिल जाय

मौसम नए चुनाव का, जुमलों की बौछार
जनता सुन सुन खुश हुई, जन्नत मेरे द्वार

बाँट रहे हैं 'रेवड़ी', सबको गले लगाय
"वोट हमें देना सखे !"- नेता जी मिमियाय